Wo yaaro ka yaar hai....


मै आज एक कहानी सुनाता हूं, अपने यार की यारी बताता हूं,
जो रहता था कभी रोज़ साथ मेरे में उसकी यारी बतलाता हूं,
तो मेरे यार की यारी कुछ इस तरह से है।
..........…......🗯️💭🎻🎻🎷....................
वो यारो का यार है, दोस्त बहुत दिलदार है,
है कमीना थोड़ा पर वो अपना ही तो यार है,
रहता भरोसा उस पर पूरी शिद्दत के साथ है,
😁रहता परेशान हमेशा वो बीमारियों की दुकान है, 😁
बनना है उसको दरोगा ये उसके बचपन की चाह है,
करता है मेहनत हर वक़्त वो पूरी जी जान के साथ है,
साथ हमेशा रहता वो अगर कोई ना मेरे साथ है,
वो कभी ना छोड़ेगा साथ मेरा वो मेरा ही तो यार है,
जब मिला था वो पहली दफा मुझे तबसे वो मेरा खास है,
करता शेयर वो तबसे हर गुफ्तगू मेरे साथ है,
😊वो यारो का यार है, दोस्त बहुत दिलदार है,
है कमीना थोड़ा पर वो अपना ही तो यार है।😊

-thesaurus_of_thoughts

Comments

Popular Posts