Chai pe charcha | चाय पे चर्चा
आओ आज हम चाय पे चर्चा करते है,
कुछ खट्टी मीठी यादों को फिर से ताज़ा करते है,
अपने दिल में छुपी बातों को सबसे साझा करते है,
चाय की चुस्की लेकर हम एक नई सुबह का आगाज़ करते है,
आओ आज हम चाय पे चर्चा करते है,
दिन भर के झगड़े सुलझा कर कुछ बात करते है,
चाय की चुस्की लेकर मन को शांत करते है,
आओ आज हम चाय पे चर्चा करते है।
-thesaurus_of_thoughts
Comments
Post a Comment