पिता पर एक कविता
पिता वो नाम है जिंदगी में, जिसके होने से सारे काम आसान है जिंदगी में,
पिता वो हस्ती है जिंदगी में, जिसके होने से मस्ती है जिंदगी में,
पिता वो सख्ती है ज़िन्दगी में, जिसके होने से अनुशासन है जिंदगी में,
पिता वो अहसास है जिंदगी में, जिसके होने से आस है ज़िन्दगी में,
पिता वो साथ है जिंदगी में, जिसके होने से सहारा है ज़िन्दगी में,
पिता वो उमंग है जिंदगी में, जिसके होने से खुशी है ज़िन्दगी में,
पिता वो शक़्स है ज़िन्दगी में, जिसका हाथ हो सर पर तो हम खुशनसीब है ज़िन्दगी में।
-thesaurus_of_thoughts
![]() |
Pita par shairy in hindi |
Comments
Post a Comment