Baat us ladki ki

ये बात है उस लड़की की जिसकी बातो में अदब है,
रहती है सबसे मिलकर वो और भोली सी उसकी सूरत है,
नाम है उसका मुन्नी और अक्ल उसमे बहुत है,
पसंद है उसको  कोल्ड ड्रिंक और समोसा उसका क्रश 🤵 है,
करती है मदद सबकी तभी तो वो सबसे अलग है,
लगती है लकड़ी सी वो उसमे दम थोड़ा बहुत कम है 😁,
पर है मेहनती वो इस बात में ना कोई वहम है,
घमण्ड ना है ज़रा भी उसमे इस बात में बहुत दम है,
ये बात है उस लड़की की जिसकी बातो में अदब है।

-thesaurus_of_thoughts

Poetry on girl

Comments

Popular Posts