Zindagi ek kahani

एक अजीब सी कश्मकश से गुज़र रही है ये ज़िन्दगी,
अपनो से दूर गैरों को अपनाने में उलझी है ये ज़िन्दगी,
अपने जज्बातों से दूर भागने पर मज़बूर है ये ज़िन्दगी,
अपना आशियाना छोड़ एक नया घर बनाने की होड़ में है ये ज़िन्दगी,
उन बेवफा आंसुओ की तरह निकल रही है ये ज़िन्दगी।

-thesaurus_of_thoughts

Zindagi ki kahani

Comments

  1. जिंदगी जिंदादिली का नाम है,
    उसको जीने में कशमकश का क्या काम है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपकी शायरी का जवाब नही मस्त

      Delete

Post a Comment

Popular Posts