Jai hind ki sena

आओ उनका कर्ज़ हम कुछ इस तरह अदा करते है,
जब भी मिले वो हमें तो उन्हें सलाम करते है,
ये दुश्मनों की फितरत है कि वो पीठ पीछे वार करते है,
कभी आये वो सामने हमारे तो उनसे दो दो हाथ करते है,
उन जवानों की शहादत को हम यूं न जाया करते है,
हम दुश्मनों के देश का पुरी दुनिया से बहिष्कार करते है,
उन वीरो के परिवारों को हम यू ना तन्हा करते है,
हम उन्हें अपने हिस्से की कुछ खुशियां दान करते है,
आओ उनका कर्ज़ हम कुछ इस तरह अदा करते है,
जब भी मिले वो हमें तो उन्हें सलाम करते है।

-thesaurus_of_thoughts

Jai hind ki sena

Comments

Popular Posts