Budhape me jeevan ki kalpana

ये बुढापा है साहेब ये अनमोल होता है,
ये ज़िन्दगी भर किये कर्मो का फल होता है,
ये रिश्ते नाते निभाने का आखरी वक़्त होता है,
ये छोटो से प्यार मिलने की उम्मीद होता है,
ये भगवान की भक्ति में लीन होता है,
ये बच्चों को सही राह दिखाने में व्यस्त होता है,
ये नाती पोतो को देखने का कौतुक होता है,
ये लोगो से अपना अनुभव बाटने में बीदा होता है,
ये ज़िन्दगी से कुछ वक्त चुराकर जीना होता है,
ये बुढापा है साहेब ये अनमोल होता है।

-thesaurus_of_thoughts

Image background is taken from yourquote app

Poetry on old age peoples
Budhape me jeevan

Comments

Popular Posts