Ganpati ke visarjan par kuch lines meri kalam se
Hindi version:
दस दिनों के बाद आज वो दिन आया है,
दस दिनों के बाद आज वो दिन आया है,
जो गणपति के विसर्जन का मुहर्त साथ लाया है,
गणपति ने हमारे दर पर दस दिनों तक अधिवास किया है,
उन्होंने अपनी माता को छोड़ कर हमारे घर पर निवास किया है,
आज हम उन्हें पुरी श्रद्धा के साथ विसर्जित करते है,
हम उन्हें उनकी माँ को फिर से अर्पित करते है,
ओ देवा हम पर तुम अपना आशीर्वाद बनाये रखना,
हम पर आए सब संकटो को दूर तुम हटाये रखना,
पधारना देवा फिर हमारे दर पर हम आपके आने की फरियाद करेंगे,
दीपो से भरी थाली लेकर हम आपका इंतज़ार करेंगे।
🙏गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया।🙏
-thesaurus_of_thoughts
Ganpati visarjan par kuch line meri kalam se |
Marathi version:
दहा दिवसा नंतर अता तो दिवस आलाये,
दहा दिवसा नंतर अता तो दिवस आलाये,
जेह्म गणपति च्या विसर्जना चा मूहर्त आलाये,
गणपति आपल्या घरी दहा दिवसा पर्यन्त राहिले आहे,
ते आपल्या आई ला सोडून आमचा घरी राहिले आहे,
अपण आज त्यानना पूर्ण श्रद्धानि विसर्जित करू,
अपण त्यानना आज तेनचा आइला अर्पित करू,
ओ देवा आमच्या वर अपला आशीर्वाद नेहमी राहु दे,
आमच्या वर आलेल्या सगळ्या संकटाना तू दूर राहु दे,
या परत अमच्या घरी आम्ही तुमच्या याएची विनंती करू,
दिव्याननी भरलेल्या तबक घेऊन आम्ही तुमचा स्वागत करू।
🙏गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ती मोरया।🙏
-thesaurus_of_thoughts
Ganpati visarjan var kai shabd |
Comments
Post a Comment